आजमगढ़:रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल हायर सेंटर रेफर
Azamgarh: Roadways bus ki Takkar se bike Sawar three injured Higher Center Refer
लालगंज (आजमगढ़) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मोलनापुर ओवर ब्रिज के समीप रोडवेज बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर तीन घायल आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर शनिवार को एन एच 233 के मोलनापुर ब्रिज पर पीछे से रोडवेज बस ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमे आकाश राजभर उम्र 22 वर्ष पुत्र रमेश राजभर, मुकेश राजभर उम्र 17 वर्ष राजकुमार, सदानंद राजभर उम्र 22 वर्ष स्वर्गीय भुल्लन निवासी सतमेसरा थाना चंदवक जिला जौनपुर गंभीर रुप से घायल हो गए आनन फानन में घायलों को सौ शैय्या चिकित्सालय लालगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने तीनों घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही घटना के बाद रोडवेज बस फरार हो गई ।