आजमगढ़:मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

Azamgarh: Meritorious students were honored with prizes and mementos

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज लालगंज में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के कोषाध्यक्ष धर्मराज गुप्त उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर बरनवाल ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथिके रूप में कृष्ण कुमार विश्वकर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आए हुए अतिथियों का परिचय करवाया एवं उन्हें तिलक और बैज लगाकर सम्मानित किया गया। परीक्षा परिणाम विद्यालय के परीक्षा प्रमुख संजय पाठक ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य विजय यादव ने किया।यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर कृष्ण मिश्रा ने प्रथम आराध्या गुप्ता एवं शिवांगी यादव ने द्वितीय और अनिकेत यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार हाई स्कूल में अतुल कुमार चौहान ने प्रथम रितेश यादव ने द्वितीय एवं दिव्यांशी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की वंदना सभा में पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक राकेश गुप्त ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं अपने आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर नरेन्द्र मिश्रा,वंशराज चौहान, मनोज यादव,आशीष तिवारी,राजेश यादव,सतीश यादव,सुरेन्द्र प्रताप गुप्त, लाल बहादुर सिंह,डाक्टर विजय बहादुर सिंह,राम नगीना सिंह,शेषमणि मिश्रा, भृगुनाथ दीक्षित,रामनरेश यादव,वीरेंद्र यादव,शरद दिक्षित,उमाकांत दीक्षित, सुजीत विश्वकर्म,आनंद कुमार ,गिरधारी लाल,अंजू मौर्य,अनामिका सिंह, अवधेश तिवारी,लोकनाथ शुक्ला,विपुल वर्मा,राकेश सरोज सहित विद्यालय के कर्मचारी गण तथा भैया बहन एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button