लम्बे संघर्ष के बाद बरहज नगर की बहु प्रतिक्षित माँग अब पूरा होने का , मार्ग हुआ प्रशस्त।
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा-बरहज तथा क्षेत्र के निवासियों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ साबित हुआ है।
ज्ञातव्य है कि पिछले दो वर्षो से हम सभी नगरवासी रेलवे तिराहे से बरहज रेलवे स्टेशन होते हुये बाईपास तक अत्यंत जीर्ण-शीर्ण हो चुके सड़क के जीर्णोद्धार तथा जल निकासी हेतु नये नाले के निर्माण के साथ सड़क पर समुचित विद्युत् व्यवस्था के निमित्त रेलवे प्रशासन से अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु पत्राचार किया गया था।जिसके क्रम में आज डी आर एम वाराणसी मंडल द्वारा अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने की सूचना मिल गयी है जो कि सभी नगर वासियों के लिए हर्ष का विषय है।
इस पर बहुत जल्द कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल ने इसके पूर्व में रेलवे से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रयास किया गया था जो आज सफल हुआ है रेलवे तिराहे का कार्य अब शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा।