बाबाथानीदास इंटर कालेज के शुभम सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद में टाप किया।पिता दुकानदार।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।।
घोसी। मऊ। शुक्रवार को घोषित हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा परिणाम मे बाबा थानीदास इंटर कालेज थानीदास मोड के हाईस्कूल के छात्र एवं दुकानदार के पुत्र शुभम सिंह ने हाईस्कूल परीक्षा में मऊ जनपद में 95.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप करने के साथ कालेज का नाम रोशन किया है। शुभम सिंह ने आगे चलकर प्रशासनिक अधिकारी बनने के साथ इसका श्रेय अपने माता प्रतिमा सिंह, पिता हरिश्चंद्र सिंह के साथ प्रधानाचार्य को दिया।
क्षेत्र के गांव चिरैयाडाड़ अमिला निवासी एवं बाबा थानीदास जी वी इंटर कालेज थानीदास मोड के हाईस्कूल के छात्र शुभम सिंह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के चलते कक्षा में सबसे आगे रहे।हाईस्कूल परीक्षा के घोषित परिणाम मे शुभम सिंह ने 600 मे 572 अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर अपने कालेज का नाम रोशन किया है। इनके पिता थानीदास मोड पर अपनी दुकान करते है। माता प्रतिभा सिंह गृहणी है। शुभम सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता प्रतिभा सिंह, पिता हरिश्चंद्र सिंह, कालेज के प्रधानाचार्य डा संजय, डा हरेंद्र सिंह आदि को देने के साथ बताया कि ध्येय लेकर किया गया परिश्रम सफलता की सीढ़ी है। बधाई देने वालों मे बधाई देने वालों में प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय एवं शिक्षक गण जयचंद्र ,डॉक्टर हरेंद्रसिंह, डॉक्टर जगदीशयादव , शैलेशयादव श्देवेशचौधरी, योगेशकुमार , दिलीप मद्धेशिया एवं धनईसिंह , संतोष यादव आदि रहे।