घोसी तहसील में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में शोक सभा, एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल ने की कड़ी निंदा।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर से घोसी के साथ पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार को घोसी तहसील परिसर में एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, तहसील के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन शामिल हुए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम अभिषेक गोस्वामी एवं न्यायिक राजेशकुमार अग्रवाल ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि देश की एकता और अखंडता को कमजोर करने वाले प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।कहा कि पूरेदेश मे आक्रोश है हम सभी पीड़ित परिवार के साथ है।
इस अवसर पर एसडीएम अभिषेक गोस्वामी, न्याययिक राजेश अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता कालिकादत्त पाण्डेय, शासकीय अधिवक्ता दिनेश राय, जनार्दन यादव, राजेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, ब्रह्मदेव उपाध्याय, उमाशंकर उपाध्याय, पेशाकार आशुतोष कुमार , स्टेनो विपिन कुमार, पूर्व मंत्री बृजेश पाण्डेय, जय प्रकाश यादव समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता, तहसील कर्मी, आमजन मौजूद रहते हुए हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई तथा सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।