शैनशी में पुल ढहने पर शी जिनपिंग ने बचाव एवं राहत की पूरी कोशिश के दिये निर्देश

Xi Jinping ordered all-out efforts for rescue and relief after bridge collapse in Shanxi

बीजिंग, 20 जुलाई। उत्तर पश्चिमी चीन के शैनशी प्रांत के चाशुइ जिले में शुक्रवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर एक्सप्रेस-वे का एक पुल बाढ़ में ढह गया, जिससे कुछ गाड़ियां नदी में बह गईं। शनिवार की सुबह 10 बजे तक इस हादसे में मृतकों की संख्या 11 हो गयी थी और अन्य 30 लोग लापता हैं।

हादसा होने के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस पर अहम निर्देश देकर कहा कि वर्तमान में फौरन बचाव एवं राहत कार्य की पूरी कोशिश करना है। हमें लापता लोगों की तलाशी करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए ताकि मरने वालों की संख्या में और न बढ़े। इस दौरान हमें वैज्ञानिक बचाव पर ध्यान देकर, होने वाली आपदा से बचने की कोशिश करनी चाहिए।शी जिनपिंग ने जोर दिया कि वर्तमान में चीन बाढ़ की रोकथाम के कुंजीभूत चरण में दाखिल हुआ है। विभिन्न क्षेत्रों और विभागों को निगरानी और पूर्व चेतावनी मज़बूत कर जनता की जान-माल की सुरक्षा की गारंटी देनी चाहिए।चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने भी लापता लोगों की खोज करने की पूरी कोशिश करने और यथाशीघ्र इस हादसे के कारणों की जांच करने की मांग की है। घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जोरों पर है।

 

(साभार—-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Related Articles

Back to top button