मऊ:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मंत्री पंडित रामबिलास पाण्डेय की मनाई गई पुण्यतिथि
घोसी नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामबिलास पाण्डेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते लोग।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी।घोसी नगर के ब्लाक के समीप स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्व रामबिलास पाण्डेय की 12वी पुण्यतिथि बुधवार को समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर उनके आवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए लोगो ने कहा कि पंडित रामबिलास पाण्डेय जी का देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।गरीब परिवार में जन्म लेने एवं मातापिता की इकलौती संतान होने के बाद भी मा भारती को अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद कराने को लेकर आंदोलन में सक्रिय हो गए।1942 में मधुबन थाना कांड में बढ़चढ़ कर भाग लिए और कई बार जेल भी गए।आप स्पष्ट वादी के साथ ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध थे।प्रदेश सरकार में स्व चंद्रभान गुप्ता मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में कार्य करने के समय अपने परिवार के लिए कुछ भी नही किया।क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आज हम सब ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने को धन्य मान रहे है।स्व रामबिलास पाण्डेय के आदर्शों को अपनाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
स्व पाण्डेय जी के पुत्रों रमेश चंद्र पाण्डेय एवं पूर्वप्रधानाचार्य उमेश पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करने के साथ आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर पूर्वचेयरमैन जयप्रकाशमिश्रा,पूर्वविधायक नसीम अहमद,कांग्रेसनेता इंतेखाब आलम,उमाशंकरसिंह,मूलचंदचौहान, रमेश पाण्डेय,पूर्वविधायक अमरेशचंद्र पाण्डेय, भाजपानेत्रीकवलदेवीगिरी, किसाननेता देवप्रकाशराय,पूर्वप्रमुख जयहिंदयादव, जयद्रथगुप्ता, डा कैलाशशर्मा, शिक्षक नेता जनार्दनसिंह,स्वामीनाथराय,रमेश पाण्डेय,उमेशपाण्डेय, कक्कूपाण्डेय, आदि ने पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।