विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को किया गया जागरूक
Students were made aware in various schools
प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान 2025’ के अंतर्गत प्रधानाचार्य सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक जनपद के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु कई टीमें गठित कर के जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
आजमगढ़ 25 अप्रैल:प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार ‘पॉलिटेक्निक चलो अभियान 2025’ के अंतर्गत प्रधानाचार्य सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु कई टीमें गठित कर के जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त के अनुपालन में आज शिब्ली इंटर कॉलेज तथा डीएवी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के छात्रों को सावित्रीबाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ के प्रवक्ता गण श्री प्रीत कमल सिंह, अनुराग त्रिवेदी, रवि मौर्य एवं इंजीनियर कुलभूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से छात्रों को इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश परीक्षा,पाठ्यक्रम,प्रवेश हेतु शैक्षिक योग्यता, इंजीनियरिंग डिप्लोमा में करियर और प्लेसमेंट, शिक्षण एवं प्रशिक्षण शुल्क आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि तकनीकी शिक्षण के अंतर्गत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्र देश के विभिन्न संस्थाओं में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं जैसे बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन, पी डब्लू डी,रेलवे ,विद्युत विभाग जल निगम, सिंचाई विभाग,ग्रामीण अभियंत्रण,जल जीवन मिशन,डिफेंस, टाटा ,महिंद्र, मारुति, हिंडालको आदि। बताया गया कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। पॉलिटेक्निक में प्रवेश हेतु शैक्षिक अहर्ता ग्रुप ए ग्रुप बी एवं ग्रुप सी में दसवीं कक्षा न्यूनतम 35% अंकों के साथ तथा अन्य विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु इंटरमीडिएट अथवा स्नातक है जो छात्र इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं वे तीन वर्षीय डिप्लोमा हेतु ग्रुप ए,ग्रुप बी व ग्रुप सी की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं 2 वर्ष की डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (लैटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु इंटरमीडिएट विज्ञान अथवा दसवीं उत्तीर्ण के साथ 2 वर्षीय आईटीआई के छात्र ग्रुप K1 से K8 की परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार डिप्लोमा इन फार्मेसी में प्रवेश लेने के लिए ग्रुप E में आवेदन कर सकते हैं फार्मेसी में प्रवेश के लिए शैक्षिक अहर्ता इंटरमीडिएट 10 + 2 परीक्षा भौतिक और रसायन अनिवार्य के साथ गणित या जीव विज्ञान (वनस्पति और जंतु विज्ञान )विषयों में उत्तीर्ण छात्र अथवा इस वर्ष परीक्षा में शामिल छात्र आवेदन कर सकते हैं ।अभ्यर्थी www.jeecup.admission.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन पत्र का मूल्य सामान्य एवं पिछड़े वर्ग हेतु 300 तथा अनुसूचित जाति जनजाति हेतु 200 परीक्षा ऑनलाइन होगी ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 20 मई 2025 से 28 मई 2025 के आयोजित होगी। यह भी बताया गया की योग्य एवं अहर्य छात्र छात्राओं का नियमानुसार 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति एवं प्रतिपूर्ति शुल्क वापसी का प्रावधान है। ईo कुलभूषण सिंह ने जनपद के यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण समस्त छात्रों को बधाई दिया तथा छात्रों से अधिक से अधिक संख्या में पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने का आव्हान किया तथा छात्रों से कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता या आवेदन के विषय में जानकारी के लिए सावित्री बाई फुले राजकीय पॉलिटेक्निक आजमगढ़ में संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में डीएवी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुशील कुमार,शिबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री जैद नुरुल्लाह,श्री आलोक कुमार सिंह, श्री हरि नारायण मिश्र ,राम नारायण वर्मा ,वीरेंद्र यादव तथा अनुपम शर्मा सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।