पुलिस का छिना मोबाइल दी धमकी 

Police snatched mobile and threatened

जबलपुर जिले में चालानी कार्यवाही के दौरान उसे समय विवाद का माहौल बन गया जब चेकिंग कार्यवाही का विरोध करते हुए एक युवक ने न केवल पुलिस वाले का मोबाइल छीन लिया बल्कि उसकी बात भी उतरवाने की धमकी दे डाली।दरअसल संजीवनी नगर थाना क्षेत्र की धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत अंधमुख बाईपास है, जहां गढ़ा यातायात थाने के एएसआई शिवचरण दुबे , अपने स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे.वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बुजुर्ग दंपति मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए हुए भेड़ाघाट की ओर से आ रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोककर हेलमेट न पहनने पर चालानी कार्यवाही शुरू की। सामान्य तौर पर बुजुर्ग दंपति ने चालान की राशि दी और वहां से चले गए। बाद में उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने बेटे अंकित सेन को दी, जो गुजराती कॉलोनी, थाना संजीवनी नगर का निवासी है. पिता से बात सुनकर अंकित गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने कुछ साथियों को लेकर चेकिंग स्थल पर पहुंचा.वहां पहुंचकर उसने ड्यूटी पर तैनात एएसआई शिवचरण दुबे से जमकर बहस की और उन्हें खुलेआम वर्दी उतरवाने की धमकी दी. स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब अंकित ने एक पुलिसकर्मी के हाथ से मोबाइल छीनकर फेंक दिया, जो घटनाक्रम का वीडियो बना रहा था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामले में संज्ञान लिया और संजीवनी नगर थाने की धनवंतरी नगर चौकी में शिकायत दर्ज की गई. चौकी पर भारी डालो जी नगर दिनेश गौतम ने बताया कि अंकित सेन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, धमकी देने और मारपीट की कोशिश करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बाइट दिनेश गौतम चौकी प्रभारी धनवंती नगर

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button