बेचन किसान इण्टर कालेज के छात्रों ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन
The students of Bechan Kisan Inter College brought laurels to the school by scoring excellent marks
रिपोर्ट : कमलाकांत शुक्ल
महराजगंज/आजमगढ़:स्थानीय क्षेत्र के सादातपुर (महेशपुर) स्थित बेचन किसान इण्टर कालेज के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित कर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया । बच्चों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार तथा उनके स्वजनों में काफी हर्ष व्याप्त है ।
विद्यालय में दसवीं के छात्र पुष्कर यादव ने 91.6% अंक प्राप्त किया वहीं साधना वर्मा ने 91.16% शिल्पा यादव ने 90.5% तथा दीपिका यादव ने 90.16% अंक हासिल कर अपने परिजनों व विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है । छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्वजनों तथा विद्यालय के गुरुजनों को देते हुए सिविल सेवा व इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने को अपना लक्ष्य बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश यादव ने कहा कि विद्यालय के विषय अध्यापकों की मेहनत रंग लाई है । आगामी दिनों में हमेंऔर मेहनत करने की जरूरत है ताकि देश के भविष्य निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उत्कृष्ट छात्रों को हम सब समर्पित कर सकें ।