The Sky Explorers’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मिला सिखाने का अवसर 

Students got an opportunity to teach in this program organized by 'The Sky Explorers'

मुंबई:अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में, मुंबई और आस-पास के जिलों के स्कूल और कॉलेजों के छात्र नेहरू विज्ञान केंद्र में एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने अंतरिक्ष विज्ञान को करीब से समझने और सीखने का अवसर पाया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) के मॉडल डिजाइन करने जैसी गतिविधियों में भाग लिया। ‘The Sky Explorers’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को Godrej Enterprises Group के Aerospace Business का समर्थन प्राप्त था। कार्यक्रम में कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं और ISRO, IIST और TIFR के वैज्ञानिकों के साथ एक पैनल चर्चा भी शामिल थी — जिसका उद्देश्य युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित करना और भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं का उत्सव मनाना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button