आजमगढ़:पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आजमगढ़ में कैंडल मार्च

Azamgarh: Candle march in Azamgarh in protest against Pahalgam terrorist attack

आजमगढ़ 25 अप्रैल:जिले के विधानसभा मेंहनगर क्षेत्र के जाफरपुर में  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया गया। गुरुवार शाम को रानीपुर राजमा मंडल के जाफरपुर में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मंजू सरोज के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जफरपुर बाजार के पुरब से  तिराहा होते हुए बाजार के आखिरी छोर तक निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और घटना की कड़ी निंदा की। पूर्व प्रत्याशी मंजू सरोज ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को कायराना कृत्य बताया। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हत्या करना एक सोची-समझी चाल है। इसका डटकर विरोध किया जाना चाहिए। मंडल अध्यक्ष जय श्री चौहान ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को गोली मारी। यह कायरतापूर्ण घटना कभी नहीं भुलाई जा सकती। कैंडल मार्च में जय श्री चौहान मंडल अध्यक्ष रानीपुर रजमों, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सिंह पटेल,रूपेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सिंह उपाध्यक्ष संतोष सैनी उपाध्यक्ष पंकज चौरसिया मंत्री सत्येंद्र प्रकाश सिंह उपाध्यक्ष, अयूब खान शाहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button