आजमगढ़:पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में व्यापारियों ने निकाला कैंडल मार्च, दी गई श्रद्धांजली
Azamgarh: Traders took out a candle march in protest against the cowardly terrorist attack in Pahalgam, paid tribute
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
आजमगढ़:बता दे कि ब्यापार संगठन अतरौलिया द्वारा बीती शाम बरन चौक से पहलगाम में हुए हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अतरौलिया ब्यापार मंडल अध्यक्ष हिमांशु विनायकर ने कहा कि मंगलवार को पहलगाम में हुआ कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला एक नृशंस और अमानवीय कृत्य है। उन्होंने निर्दोष पर्यटकों पर हुए इस हमले को अक्षम्य बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। लाखन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद की जननी है। जिस तरह से आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं का नाम पूछ कर, उनके हाथ का कलावा देखकर उन्हें मारा गया है हमारी सरकार ऐसे आतंकवादी व वहां के सेना को कब्र में डालने का काम करेगी। सैलानियों पर इस तरह आतंकियों द्वारा किया गया हमला अत्यंत ही दु:खद और निंदनीय है। इस मौके पर मुख्य रूप से सगीर अहमद अंसारी, सियाराम अग्रहरि ,प्रदीप जायसवाल, शिवकुमार अग्रहरि, राम रतन मोदनवाल ,किशन मद्धेशिया, शिवम सोनी ,सागर सोनी,अमित जायसवाल, नवनीत कुमार सहित आदि लोग मौजूद थे।l