आजमगढ़:जब बोरा में गो मांस मिला नदी के किनारे, तब गो भक्तोने गो हत्या बंद हो और पुलिस विरोधी लगाए नारे,एसपी ग्रामीण बोले दोषियों पर होगी कार्रवाई

When cow meat was found in a sack near the river, cow devotees raised slogans demanding a ban on cow slaughter and against the police

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के अहरौला थाना क्षेत्र के शमशाबाद में मंगलवार की सुबह मझुई नदी के पुल के पास बोरे में गोवंश के अवशेष मिले। इससे क्षुब्ध आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और जमकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने गो हत्या बंद करो, बंद करो जैसे तमाम नारे लगाए। साथ ही पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंश के अवशेष को तत्काल जेसीबी बुलाकर जमीन में दफन करा दिया। साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र में में आए दिन गोकशी जैसी घटनाएं सामने आती हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र में गोवंश के अवशेष मिले थे। इसके बाद एक बार फिर मंगलवार को क्षेत्र के शमशाबाद स्थित मझुई नदी के पुल के पास बोरे में गोवंश के अवशेष मिले। दैनिक क्रिया के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना गांव में दी।मौके पर आसपास के गांव के लोग भी पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस को क्षेत्र में हो रही गोकशी की पूरी जानकारी है। इसके बावजूद गोकशी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत कराया और जेसीबी की मदद से गोवंश के अवशेष को जमीन में दफन कराया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाएगा। दूसरी तरफ एसपी ग्रामीण का कहना है कि इसकी जाँच कराई जारही है।इस घटना मे जो भी दोसी मिलेगा बक्सा नहीं जायेगा चाहे जो भी होगा उसके साथ कानूनी कार्यवाई कीजाएगी।

Related Articles

Back to top button