जिले के नवागत डीएम शैलेश कुमार ने संभाला कार्यभार
कोषागार में पदभार ग्रहण करने पहुंचे डीएम का अधिकारियों ने बुके देकर किया स्वागत
भदोही। जनपद के नवागत डीएम शैलेश कुमार ने गुरुवार को ज्ञानपुर के सरपतहां स्थित जिला मुख्यालय के कोषागार पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जहां पर अधिकारियों ने नवागत डीएम को बुके देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस दौरान जनपद के नवागत जिलाधिकारी शैलेश कुमार जिला कोषागार पहुंचे। जहां पर कलेक्ट्रेट और कोषागार के सभी अधिकारी मौजूद रहें। अधिकारियों ने नवागत डीएम को बुके देकर और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों ने डीएम को बधाई दी। वहीं डीएम ने कोषागार सहित कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद के भौगोलिक स्थिति के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। नवागत डीएम ने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना मुख्य लक्ष्य होगा।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह, मुख्य कोषाधिकारी, एसडीएम ज्ञानपुर व डीआईओ डॉ.पंकज कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहें।