वीएचपी नेता सुरेंद्र गुप्ता बोले- इतिहास में सभी नायकों को मिले जगह, नाम बदलने पर विवाद क्यों?

[ad_1]

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने ऐतिहासिक स्थलों के निरीक्षण और विवादों पर अपनी राय दी।

उन्होंने हुमायूं का मकबरा देखने के दौरान आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह यहां इसल‍िए आए हैं ताकि यह समझ सकें कि यह स्थान कितना बड़ा है। यहां उस कालखंड की कौन-कौन सी गतिविधियां प्रदर्शित की गईं और क्या यहां पर उस समय के अन्य नायकों-नायिकाओं के बारे में भी सोचा जा सकता है। यह भी देखने के लिए आए हैं कि ऐसे स्थान अचानक विवाद का कारण क्यों बन जाते हैं और इससे लोगों की भावनाएं क्यों आक्रोशित हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि वीएचपी इन स्थानों का जायजा लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे बाद में मीडिया के सामने पेश किया जाएगा। नाम बदलने की प्रक्रिया पर गुप्ता ने कहा कि सड़कों और मार्गों के नाम बदले जा सकते हैं, लेकिन किसी व्यक्ति के नाम पर बने स्थान का नाम बदलना ठीक नहीं। उनका मानना है कि इतिहास को सिर्फ एक व्यक्ति के नाम पर सीमित नहीं करना चाहिए। इसके बजाय पूरे कालखंड को संरक्षित करना चाहिए, जिसमें उस समय के सभी नायक, नायिकाएं, महापुरुष, सामाजिक और धार्मिक नेता शामिल हों।

उन्होंने कहा, “आने वाली पीढ़ी को इतिहास को सही संदर्भ में दिखाना हमारा दायित्व है। “गुप्ता ने आगे कहा कि इतिहास में सिर्फ आक्रांताओं को जगह देना गलत है। जो लोग बाहर से आए और यहां दमन करते रहे, केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि संघर्ष करने वालों और बलिदान देने वालों को भी बराबर का सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने इसे वीएचपी की कोशिश बताया। उनका आरोप था कि कुछ राजनीतिक लोग जानबूझकर विवाद पैदा करते हैं, जिससे समाज में तनाव बढ़ता है।

गुप्ता ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक संगठनों का काम समाज को परिपक्वता और समझदारी की ओर ले जाना है। वीएचपी यह काम लगातार कर रही है।

–आईएएनएस

एसएचके/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button