पहलगाम आतंकवादी घटना के पीड़ितों को दी विनम्र श्रद्धांजलि
उद्योग व्यापार मंडल ने की घटना की निंदा, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
सलेमपुर, देवरिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना में शहीद हुए लोगों को उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष सलेमपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में नगरवासियों व संगठन के व्यापारियों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।इसके बाद उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव से मिलकर राष्ट्रपति को सम्बोधित पत्रक सौंप कर पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने व उचित आर्थिक सहायता करने की मांग किया। इस दौरान सुधाकर गुप्त ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। यह कायरता पूर्ण कार्य करने वाले आतंकवादियों को कठोर से कठोर सजा दी जाए, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। काश्मीर में ऐसी व्यवस्था की जाए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में संजय पांडेय, रवि रौनियार, शम्भूनाथ वर्मा,मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, रविशंकर गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मेवालाल वर्मा,बबलू पांडेय, गोपाल गुप्त, अशोक मद्देशिया, वीरेन्द्र गुप्त, राजेश गुप्त, शिकारी प्रसाद,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।