पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा द्वारा एक मई को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को
उ० प्र० चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का मिला समर्थन।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में घोसी ब्लाक के सभागार में वृहस्पतिवार को बैठक हुई। जिसमें एक मई को दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने भरपूर समर्थन देने की बात कही। सभी ने अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुँचने की बात कही।
अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग हम सब की जरूरत है। सेवानिवृत होने के बाद पेंशन के अभाव में कर्मचारियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। साठ वर्ष की उम्र तक सरकार को सेवा देने के बाद उसे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विधायक, एमपी को मात्र पांच साल या उससे कम सेवा पर ही पेंशन के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है। बहुत ही दुःख दायी है।
उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन आंदोलन हेतु 1 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर एन एम ओपी/अटेवा के आंदोलन को हम सब का भरपूर समर्थन है। यह हम चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहुत जरूरी है। सरकार हम सब कर्मचारियों को जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करे या सभी एमपी, एम एल ए आदि की भी पेंशन को बंद करे।
सफाई कर्मचारी संघ के जिलामहामंत्री एशमानुद्दीन ने भी दिल्ली धरना प्रदर्शन को भरपूर समर्थन देते हुए सभी से एक मई को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुँचने की अपील किया।
महासंघ के नये जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह सहित कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारियों,
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह,एशमानुद्दीन,जयराम ,रामविलास ,श्यामसुंदर ,हरिजीत सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों उपस्थिति रहे।