Azamgarh news:नवागत थानाध्यक्ष ने सर्राफा व्यवसाई व डीजे संचालकों के साथ की बैठक
रिपोर्ट: विवेकानंद पांडे
दीदारगंज/आजमगढ़:आगामी पर्व धनतेरस, दीपावली, छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर नवागत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा सर्राफा व्यवसाई तथा क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष ने सर्राफा व्यवसाईयों को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने के लिए आश्वस्त किया। सर्राफा व्यापारियों से वार्ता के दौरान दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र के बाजार में जितने भी सर्राफा व्यवसाई हैं, उनके कारोबार की सुरक्षा को देखते हुए दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगवाना अनिवार्य है। इसके अलावा पुलिस इन दुकानों की सुरक्षा के लिए गश्त कराना अनिवार्य करेगी। साथ ही जिस कारोबारी को भी अपने कैश या ज्वेलरी को लाने ले जाने के संबंध में सुरक्षा की आवश्यकता हो तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। अगर कोई भी व्यापारी कैश जमा करने के लिए बैंक जाता है तो वह पुलिस की सुरक्षा ले सकता है। वहीं थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराते हुए कहा कि आगामी पर्व पर ज्यादा ध्वनि में डीजे ना बजाएं, और दो साउंड बाक्स का ही इस्तेमाल करें जिससे पर्व पर किसी को कोई परेशानी ना हो।