मानसून की तैयारी में समिक्षा बैठक अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें- आयुक्त अमोल सागर

Review meeting in preparation for monsoon, complete the incomplete works soon - Commissioner Amol Sagar

भिवंडी -भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर नेआगामी मानसून की तैयारी को लेकर एक समिक्षा बैठक बुलाकर निर्देश दिये कि शहर में चल रहे विकाश कार्य जल्द से जल्द पुरे किये जायें ताकी मानसून के आगमन पर शहरियों को परेशानियों का सामना ना करना पडे़। यह महत्वपुर्ण बैठक मनपा मुख्यालय के कांन्फ्रेंस हाल में आयोजित की गई थी।इस महत्वपुर्ण बैठक में एमएमआरडीए, पीडब्ल्यूडी, रिलायंस टेलीकांम, महानगर गैस,टोरेंट पावर, जैसी अन्य कंपनियों व्दारा शहर में विकाश कार्यो को अंजाम देने वाली जैसे आरसीसी रोड,ड्रेनेज लाइन,गटर निर्माण,विद्युत संबधि कार्य,पाईप लाइन,अथवा अन्य विकाश कार्य संबधित विषयों पर विस्तार। से चर्चा की गई। इसके पहले मनपा प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर ने भिवंडी मनपा के संबधित विभाग के प्रमुखों को लेकर स्थलीय दौरा भी कर चुके हैं। आयुक्त ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया है कि मानसून के पहले सभी कार्य पुरा किया जाए। कार्य करते समय सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रख कर सूचना पट, तथा एंडिकेटर व बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रभाग अधिकारी सभी एजेसिंयों के संपर्क मे रहें ताकी कार्य में बाधा ना आ सके। बरसात के पूर्व नाले व गटर की सफाई का काम पूरा करनाംहोगा ३० मई समय सिमा तय की गई है। उसके बाद कोई बहाना नहीं सुनी जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button