मां की क्रूरता,कचरे के डिब्बे में मिला नवजात बच्ची का अर्भक

Mother's cruelty, newborn baby girl's fetus found in garbage bin

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी तालुका भरोडी़ गांव से मिलने वाली यह खबर मां की ममता,की क्रूरता,व समाज को कलंकित करने वाली हृदय विदारक घटना, बच्ची के अर्भक मिलने से सभी को शर्मसार कर दिया है। इस घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। पर समाज में हो रही ऐसी घटनाओं ने बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल खडे़ कर दिये हैं।भिवंडी तालुका भरोडी़ गांव में हर रोज की तरह सफाई कर्मचारी सफाई करने के लिये पहुंचे इसी बीच एक कचरे के डिब्बे में कुछ संदेहास्पद वस्तू दिखाई दी। ब फिर उसकी अस्पष्टता करते हुए देखने के बाद पता चला की वह स्त्री जाति का अर्भक था। सुत्र बताते हैं कि जन्म लेनै से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी नारपोली पुलिस को दी गई। नारपोली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने ताबे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू स्व, इन्द्रा गांधी मेमोरियल सरकारी उपजिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस का मानना है कि जन्म लेने के बाद इस बच्ची को लाकर यहां फेका गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आस-पास में लगे सीसीटीवी टीवी फुटेज खंगाल में जुट गई है। इस घटना की सर्वत्र निंदा हो रही है। इस घटना की जांज सहायक पुलिस निरिक्षक योगेश काकड़़ कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button