लापरवाह ठेकेदार के चलते युवक के मुह का दांत टूटा
A young man's tooth was broken due to a careless contractor
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-जर्जर इमारतों को तोड़ने और उसका मलवा हटने के लिये भिवंडी मनपा प्रशासन ने सहारा कंपनी को ठेका दिया है। परंतु लापरवाह ठेकेदार व्दारा जर्जर इमारत भारत रत्न बाबासहेब अंबेडकर लायब्रेरी को रात्रि के समय तोड़ते समय एक स लिया सड़क पर जा रहे युवक के मुह में लगने के कारण दांत टूट गया और र वह गंभीर रुप से घायल हो गया ईलाज के लिये उसे अस्पताल लेजाया गया।
भिवंडी में जर्जर इमारत की तोड़क कार्यवाही के दौरान ठेकेदारों व्दारा सुरक्षक्षा व्यवस्था को दर किनार करते हुए शहरियों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का नतीजा साफ-साफ दिखा भारत रत्न बाबासहेब अंबेडकर लायब्रेरी को तोड़ते समय सड़क से गुजर रहे धनराज सरोज नामक व्यक्ति के मुह पर जा लगा जिससे उसका दात टूट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के ठाणे जिला प्रमुख मनोज गगे, जिला सचिव राजा भाऊ पुण्यतिर्थी, महिला संगठिका वैशाली मिस्त्री, समन्वयक नाना झलके, सचिव नितेश दाडेकर, साखा प्रमुख अमोल आहिरे, व केदार सिंगारे घटना स्थल पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को स्थानिक युनिक अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती कराया। और शहर पुलिस स्टेशन में ठेकेदार के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। ठेके दार के इस लापरवाही से नाराज अखिल भारतीय पासी समाज के लोंगों ने पिड़ित परिवार से मूलाकात की। मनपा के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव से मुलाकात करके ठेकेदार पर तुरंत दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की।