अर्थ-डे पर भाऊकता भरे संदेश से प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर ने सभी का दिल जीत लिया

Administrator and Ayuk Anmol Sagar won everyone's heart with his heartfelt message on Earth Day

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-महाराष्ट्र सरकार पर्यावरण व वातावरणीय परिवर्तन विभाग व्दारा १९अप्रेल २०२५ को जारी परिपत्रक जारी करते हुए २२ आप्रेल २०२५ को अर्थ-डे के रूप में मनाने के लिए निर्देशित किया गया था। उस आदेश का अनुशरण करते हुए भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर के नेतृत्व में अर्थ-डे मनाया गया। उपस्थित मनपा प्रशासन के अधिकारियों को संबोधित करते हुये भावनाओं के महासागर में सभी को तराबोर कर दिया।भिवंडी मनपा प्रशासक एवं आयुक अनमोल सागर ने महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण व वातावरणीय परिवर्तन विभाग व्दारा जारी परिपत्रक का अनुशरण करते हुए अर्थ-डे कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश दिया। यह कार्यक्रम भिवंडी मनपा मुख्यालय के तल मंजिला पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मनपा आयुक्त अनमोल सागर ने लोंगों को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी को बचाना हम सभी की व्यक्तिगत और सामुहिक जबाब दारी है।उन्होनें कहा कि हम सभी को जलाशय की सुरक्षा,व जलाशयों का निर्माण, जंगलों की सुरक्षा तथा बृक्षारोपण,उर्जा की बचत, प्लास्टिक का परित्याग, व प्रकृति व्दारा बनाये गये सुन्दरता की सुरक्षा जैसे छोटे छोटे कामों से हम अपनी धरती की सुरक्षा कर सकते हैं।इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार,उपस्थित सभी लोंगों को हरित सपथ दिलाई और लोंगों को जागरूक करते हुए पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिये सजग रहने की प्रेरणा दी। सभी प्रभाग अधिकारिओं के अलावां सभी विभाग प्रमुख, व मनपा के अधिकारियों ने मनपा आयुक्त की सोच को एक नया कदम बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button