विरोधियों के प्रभाव में आकर घोसी पुलिस के एक दरोगा पर पीटने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को तहरीर पीड़ित की पत्नी ने दी । पति घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी में भर्ती।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।घोसी कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी एक महिला ने अपने पति को जमानत होने के बाद भी कोतवाली के एक उप निरीक्षक द्वारा पिटाई कर घायल करने का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को तहरीर सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध सख्तकार्रवाई की मांग की है।
एसपी के साथ अन्य अधिकारियों को दिये गये शिकायत पत्र में कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव निवासी फूला देवी पत्नी जितेन्द्र निषाद ने आरोप लगाया कि जेठानी द्वारा पति सहित कुछ अन्य लोगों के विरुद्ध छेड़खानी आदि का वर्ष 2022 में मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिसका कोर्ट से अग्रिम जमानत कराई गई थी और सभी अधिकारियों को डाक द्वारा सूचित किया गया था।जिसके बाद भी घोसी कोतवाली के एक उपनिरीक्षक अपने हम राहियों के साथ प्रार्थना पत्र में आरोपित विपक्षियों को साथ लेकर और उनके प्रभाव में आकर बुधवार की दोपहर 12 बजे में पति जितेन्द्र निषाद को गिरफ्तार कर ले गये और पिस्टल तानते हुए पिस्टल के बट्टे से मारने पीटकर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देने हुए गंभीर रुप से घायल कर दिए।जिस पर मेरे पति जान बचाने के लिए घबड़ा कर पास स्थित ताल मे कूद पड़े। फिरभी उनको साथ रहे विपक्षियों के द्वारा पकड़ कर फिर पिटाई की गयी।घायल पति को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में 1:36 मिनट पर भर्ती कराया गया।जहां पर स्थिति ठीक नहीं है।इस संबंध में सीओ दिनेश दत्त मिश्रा ने बताया कि शिकायत करने वाले एवं विपक्षी मे जमीनी विवाद के साथ गाव गोलवंदी का परिणाम है।कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह को लेकर सीएचसी पहुँच कर पीड़ित जितेंद्र निषाद के आरोपो को लेकर बयान लिया हु।जो भी दोषी पाया जायेगा।कार्यवाही होगी।