आजमगढ़:पहलगाम घटना को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाला कैंडल मार्च। किया मौन धारण,हाथों में सलोगन लिखी तख्तियां लेकर देश हित मे दिया संदेश
Azamgarh: School children took out a candle march regarding the Pahalgam incident. Observed silence, gave a message in the interest of the country by holding placards with slogans in their hands
आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत स्थित सेंट जॉन्स स्कूल के प्रांगण में आज कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना को लेकर स्कूली बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला और मौन धारण कर मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की सरकार से मांग की। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक संतोष यादव ने कहा कि कश्मीर की पहलगाम में जो घटना हुई है वह काफी दुखद घटना है। इस घटना से आज हर देशवासियों की आंखें नाम है। आज इसी कड़ी में हमारे स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कैंडल मार्च निकाला है। और जितने लोग भी इस घटना में अपने प्राण को गवाएं हैं। उन सभी के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सरकार से मांग की है कि सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आतंकियों का खत्मा करें।