आजमगढ़ में गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
Gangster Act accused arrested in Azamgarh
आजमगढ़ महराजगंज थाने की पुलिस गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अवगत कराना है कि अभियुक्त योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र पुत्र मकरी सा0 अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ ने अपने सह अभियुक्त / सदस्य 1-दिनेश पुत्र रामाआसरे सा0 अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ 2-बाला उर्फ बलवन्त पुत्र स्व0 बरसाती सा0 अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ है । यह एक शातीर अपराधी है जिनका अपना एक आपराधिक गिरोह है यह अपने तथा गिरोह के सदस्यों के आर्थिक , भौतिक एवम् दुनियावी लाभ के लिए चोरी नकबजनी जैसा गंभीर अपराध करते है । इनके इस कृत्य से लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो जाती है तथा सामान्य जन जीवन अस्त – व्यस्त हो जाता है । इस गिरोह की सक्रियता जनपदीय है । इनके द्वारा किये अपराध से आम जनमानस में भय एवं आतंक व्याप्त हो गया है जिससे कोई भी इनके विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज नही कराता है और ना ही गवाही देने का साहस करता है । जनमानस में इनके कृत्य से भय व आतंक का माहौल बना रहता है जिसके अपराध पर अंकुश लगाने हेतु गैंग चार्ट तैयार कर श्रीमान् जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ से संयुक्त बैठक से अनुमोदित शुदा गैग चार्ट मय तहरीर दाखिल किया कि दाखिला तहरीर व गैंग चार्ट के आधार पर दिनांक 31.03.25 को मुझ प्र0नि0 विनय कुमार मिश्र के द्वारा CCTNS पर *मु0अ0सं0 111/25 धारा 3(1),2(ख)(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986* दर्ज करया गया जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष रौनापार द्वारा सम्पादित की जा रही है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त 1. योगेन्द्र उर्फ जोगेन्द्र पुत्र मकरी सा0 अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 42 वर्ष को उनके घर से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।