मऊ:रसोईयों ने अपनी लंबित मांगों का समर्थन में बैठक कर हुंकार भरी

Azamgarh: Cooks held a meeting in support of their pending demands and raised their voice

रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव

ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी। अखिलभारतीय मध्याह्न भोजन महासंघ उत्तर प्रदेश के सदस्यों की बैठक बुधवार को बीआरसी गोंठा के प्रांगण मे संपन्न हुआ। जिसमें वेतन बढ़ोत्तरी आदि लंबित मांगो को जल्द पुरा करने की मांग की गई। जून में लखनऊ मे होने वाले धरना प्रदर्शन पर भी चर्चा किया।अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ गौतम एवं प्रदेश महामंत्री संगीता यादव के नेतृत्व में दोहरीघाट ब्लाक संसाधन केन्द्र गोंठा पर रसोईयों की एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया गया।अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संरक्षक एवं संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ गौतम एवं प्रदेश महामंत्री संगीता यादव ने कहा कि आप सभी संगठन की एकता को बनाये रखे। संगठन के बल पर ही हम अपनी मांगो को प्राप्त कर सकते है। रोष के साथ कहा कि आज इस महगाई के दौर में रसोइयो को मात्र दो हजार रुपये मानदेय मिलता है। अपनी जरूरतों के लिए कर्ज लेकर गुजारा करना पड़ रहा है। इनको कोई अवकाश भी नहीं मिलता। बीमार या घर पर महत्वपूर्ण कार्य होने पर भी विद्यालय आना पड़ता है। रसोइयो को दस माह की जगह बारह माह की सेवा, नवीनीकरण को समाप्त करने के साथ विद्यालय में जब तक उनके बच्चे पढ़ेगे की अनिवार्यता को खत्म किया जाय। दस लाख की बीमा सुविधा आदि को सरकार द्वारा जल्द से जल्द दिया जाय। अन्यथा हम सब संघर्ष को बाध्य होंगे।अटेवा के जिलाध्यक्ष नीरज राय ने कहा कि अटेवा के सभी साथी रसोइयो की मांगो के साथ है। इनका वेतन महगाई को देखते हुए अधिक होने के साथ वर्ष में कुछ दिनों का अवकाश भी मिलना चाहिए। इस अवसर पर बतासी देवी,ज्योति देवी,मनोरमा,कौशल्या,चनरमी,आशा देवी,फूलमती,गीता आदि के साथ बड़ी संख्या में रसोइये उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button