एक शाम खूबसूरत और यादगार लम्हों के नाम, जबलपुर में संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार श्याम
An evening full of beautiful and memorable moments, a memorable evening for music lovers in Jabalpur
जबलपुर:मंगलवार की शाम जबलपुर के संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार श्याम बनके साबित हुई गायक अफजल खान ने बताया दरअसल स्वर फनकार कलाकार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा जबलपुर के गोल बाजार पेक्षा ग्रह में महान संगीतकार एवं गायक आरडी बर्मन को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शहर भर के तमाम संगीत प्रेमियों और गायको ने शिरकत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया वहीं कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्र के गायक कलाकारों ने आर डी बर्मन साहब के नगमों को गाकर एक अलग ही समां बांध दिया। उपरोक्त आयोजन को लेकर शहर भर में चर्चाएं हो रही है शहर वासियों की माने तो समय-समय पर होने वाले ऐसे आयोजनों से न केवल शहर की प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है बल्कि शहर की जनता को भी भूले बिसरे गीतों को सुनने का मौका मिलता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट