दीवानी न्यायालय में वाहन पार्किंग हेतु प्रस्ताव आमंत्रित।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
अध्यक्ष, नीलामी समिति एवं जजी देवरिया, ओमवीर सिंह ने बताया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश, देवरिया के आदेश के अनुपालन में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित वाहन स्टैंड की नीलामी, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु, दिनांक 22 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, दीवानी न्यायालय परिसर के दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार कक्ष में, नीलामी समिति की उपस्थिति में सम्पन्न की जानी थी।
किन्तु अपरिहार्य कारणवश उक्त नीलामी स्थगित कर दी गई है। अब यह नीलामी दिनांक 29 अप्रैल 2025 को अपराह्न 04:00 बजे, पूर्व निर्धारित स्थान पर सम्पन्न की जाएगी।
नीलामी में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी, इससे संबंधित विस्तृत जानकारी जनपद न्यायालय देवरिया के सूचना पट्ट (नोटिस बोर्ड) अथवा कार्यालय नजारत जजी से प्राप्त कर सकते हैं।
न्यायालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम आरंभिक नीलामी मूल्य ₹2,73,000/- (दो लाख तिहत्तर हजार रुपये मात्र) है, जिस पर 10% अतिरिक्त धनराशि जोड़ते हुए नीलामी ₹3,00,300/- (तीन लाख तीन सौ रुपये मात्र) से प्रारंभ की जाएगी।