आजमगढ़:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष बने रविंद्र मिश्रा उपाध्यक्ष बने गुलाबचंद विश्वकर्मा उर्फ अशोक विश्वकर्मा
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/ आजमगढ़:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई में ह नगर आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक अमरावती कंप्यूटर सेंटर बिंद्रा बाजार में आहूत की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहां ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता जगत की रीढ है यदि ग्रामीण पत्रकार अपने लेखनी से ग्रामीण क्षेत्र की खबरों को ना उठाए तो समाज व देश का विकास संभव नहीं है बैठक में आए हुए सभी ग्रामीण पत्रकारों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया बैठक में 2024 की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र के प्रस्ताव पर रविंद्र कुमार मिश्रा को तहसील अध्यक्ष घोषित किया गया जिसमें सभी पत्रकारों ने समर्थन किया इसी के साथ कार्यकारिणी में संरक्षक अजय कुमार मिश्रा ,उपाध्यक्ष गुलाबचंद शर्मा अशोक, महामंत्री कमश: जय नारायण शर्मा एवं फरहान अहमद शेख, मंत्री अजय कुमार व डॉक्टर शिवनाथ भास्कर संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद व समीउल्लाह आजमी, कोषाध्यक्ष इंद्रेश सिंह ,ऑडिटर अजय कुमार गुप्ता, संयोजक अशोक मिश्रा को कार्यकारिणी का पदाधिकारी नामित किया गया युक्त अवसर पर संचालन गुलाबचंद शर्मा अशोक ने किया । पूर्व तहसील अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने सभी निर्वाचित सदस्यों एवं सभी उपस्थित सम्मानित पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किया संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा व चुनौती पूर्ण कार्य है समाचार संकलन के समय पत्रकारों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पत्रकार कठिन परिश्रम और जोखिम भरी चुनौतियों का सामना करते हुए दबे कुचले लोगों की आवाज को उजागर करता है।