Azamgarh :किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला बालअपचारी गिरफ्तार
किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने वाला बालअपचारी गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना-जीयनपुर तहसील सगड़ी ,जनपद आजमगढ़ ने थाना जीयनपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 19.03.25 को वादी की नाबालिक पुत्री दोपहर 1.30 बजे, लाटघाट वाजार में सतना रोड पर कपड़ा सिलाने हेतु दर्जी के यहाँ गयी थी । विपक्षी एक बाल अपचारी थाना जीयनपुर वहला फुसलाकर भगा ले गया है, विपक्षी एंव विपक्षी के माता पिता धमकी दे रहे है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 117/2025 धारा 137(2)/87/351(2) BNS पंजीकृत हुयी जिसकी विवेचना उ0नि0 जाफर खान द्वारा सम्पादित की जा रही है ।
दिनांक 22.04.2025 को उ0नि0जाफर खान मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित बाल अपचारी को समय करीब 19.00 बजे जीयनपुर बस स्टैण्ड के पास से हिरास्त पुलिस में लिया गया/बरामद किया गया व अवलोकन बयान अपहृता अन्तर्गत धारा 180BNSS से मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64 BNS व 4(2) पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गयी व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।