आजमगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
Azamgarh: Arrested for committing rape by pretense of marriage
आजमगढ़ 23 अप्रैल: बरदह थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वादिनी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि विपक्षी सोनू विन्द पुत्र रामरतन बिन्द निवासी देवापुर थाना बरदह वादिनी से बात करती थी, जो वादिनी को शादी का झासा देकर कई बार शारिरिक सम्बंध बना चुका है इसी बीच मेरे घर वाले अप्रैल 2021 मे मुन्ना बिन्द पुत्र दलश्रिंगार बिन्द निवासी काफरपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर से शादी कर दिये। वादिनी अपने ससुराल मे चार माह रह सोनू उपरोक्त द्वारा मेरे बारे मे मेरे पति मुन्ना को भला बुरा कह दिया जिस कारण मेरा तथा मेरे पति मुन्ना के बिच बाद विवाद व कलह होने लगी तत्पश्चात हमारी शादी का छुट्टी छुट्टा हो गया इसके बाद भी सोनू द्वारा शादी का झांसा देकर शारिरिक सम्बंध बनाया जब शादी करने के लिए कही तो सोनू शादी से इन्कार कर दिया सोनू की शिकायत जब उसकी माँ से बेला बिन्द व बहन रुमा बिन्द से किया तो वह दोनो मुझे गाली गुप्ता व जान से मार देने की धमकी देने लगे उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 106/25 धारा 376/504/506 भादवि बनाम सोनू विन्द पुत्र रामरतन बिन्द निवासी देवापुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया। बुधवार को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द पुत्र रामरतन बिन्द ग्राम देवापुर ( लसडाखुर्द ) थाना बरदह, आजमगढ़ को लसडाखुर्द चौराहे क पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।