प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा बजरंग आश्रम पर शीतल जल प्याऊ का किया गया शुभारंभ
आजमगढ़ :प्रयास सामाजिक संगठन चित्रकूट इकाई द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए देवांगना के बजरंग आश्रम पर शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया गया। आश्रम के महंत गणेश दास जी महाराज तथा सीताराम जी द्वारा विधवत पूजन अर्चन करके इसकी शुरुआत की गई तथा तमाम आने जाने वालों को मिष्ठान खिला करके शीतल जल पिलाया गया। – प्रयास चित्रकूट इकाई के अध्यक्ष धनी दास महाराज जी ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है, प्रयास संगठन इस तरीके के मटके वाले जल को जगह-जगह स्थापित करने का प्रयास करेगा ताकि इस भीषण गर्मी में राहगीरों दर्शनार्थियों को राहत मिल सके। -इस अवसर पर रामकेश यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक, रणजीत सिंह, राहुल मिश्रा,शुभम साहू, शिखा पाठक, ऊषा पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे