दो पक्षों के बीच हुए मार पीट मे पांच हुए घायल। 

जिला संवाददाता, देवरिया।

बरहज स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहाव गांव निवासी दो भाइयों के परिवार के बीच आपसी विवाद को लेकर शनिवार को सुबह हुए मार पीट के मामले में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों में जम कर लाठी डंडे से हुए मार पीट में मुस्कान देवी 24 पत्नी रतन कुशवाहा, रतन कुशवाहा 25 पुत्र संतोष कुशवाहा ,मनोज कुशवाहा 48 पुत्र स्व गोरख, सुभम कुशवाहा 17 पुत्र मनोज कुशवाहा,रोशन कुशवाहा 22पुत्र मनोज बुरी तरह घायल हो गए।घायलों का इलाज , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। और दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।पुलिस ने चार महिला सहित नौ को शांति भंग में किया चालान।

Related Articles

Back to top button