यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी किशन कुमार गुप्ता ने हासिल की सफलता

Excellent performance in UPSC examination, Kishan Kumar Gupta, resident of Patwadh Kautuk village under Bilariaganj development block of Azamgarh district achieved success

बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय

यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध कौतुक गांव निवासी किशन कुमार गुप्ता ने हासिल की सफलता

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम निवासी किशन कुमार गुप्ता पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता ने हाल ही में आयोजित यूपीएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। उनकी इस सफलता से परिवार और समाज में खुशी की लहर है। परिवार के सदस्यों और इष्ट मित्रों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने बेटे पर गर्व है। उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। किशन कुमार गुप्ता इस समय दिल्ली में है। टेलीफोन से हुई वार्ता में उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, दोस्तों और गुरुजनों को दिया है। इनकी शिक्षा दीक्षा कक्षा 6 से 12वीं तक यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम से चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल आजमगढ़ से हुई। 2015 में कक्षा12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किशन कुमार गुप्ता 2016 में एनएसआईटी दिल्ली से बीटेक में एडमिशन लिए। 2020 में बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद दिल्ली से ही तैयारी में लगे रहे। पहले और दूसरे अटेम्प्ट में परीक्षा क्वालीफाई नहीं कर पाए फिर अथक प्रयास और कड़ी मेहनत करके इन्होंने तीसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पूर्ण रूप से उत्तीर्ण कर लिया। किशन गुप्ता बचपन से ही मेधावी छात्र के साथ-साथ सरल और मृदभाषी स्वभाव में गिने जाते थे। यह दो भाई और एक बहन में बड़े हैं। दूसरा भाई राहुल गुप्ता भी ग्रेजुएशन करके तैयारी में लगा हुआ है। बहन कविता गुप्ता बीएससी और b.ed करके तैयारी कर रही है। पिता दिलीप कुमार गुप्ता इंटर कॉलेज में कार्यरत है। किशन कुमार गुप्ता ने कहा कि देश की सेवा करने के साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। किशन को उनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके दोस्त, परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और समाज के लोग उन्हें बधाई देते हुए शुभ कामना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button