हज यात्रा-2025 की दूसरी ट्रेनिंग व वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन 

कैंप में 60 हज यात्रियों का किया गया टीकाकरण और दी गई उनको हज के अरकान की जानकारी 

 

भदोही। नगर के पचभैया मोहल्ला स्थित मदरसा प्राइमरी इसलाह में 2025 हज यात्रियों की दूसरी ट्रेनिंग और वैक्सीनेशन कैंप का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसकी मदरसा के अध्यक्ष हाजी युसुफ इमाम सिद्दिकी की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुई।

इस दौरान कैंप में 60 हज यात्रियों को टीका लगाया गया। हाजी इमाम बेग ने सफर के दौरान ले जाने वाले सामानों का जिक्र करते हुए कहा कि सऊदी हुकूमत में जो भी प्रतिबंधित सामान हैं, उसे ना ले जाएं। उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर कराया जाना बहुत ही जरुरी है। बगैर हस्ताक्षर के हज यात्री उड़ान नहीं भर सकते। ऐसे में जिन हज यात्रियों के हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर नहीं हुआ है। वह मौलाना सोहैब आलम नदवी से संपर्क कर अपने हेल्थ कार्ड पर हस्ताक्षर करा सकते हैं। मास्टर हज ट्रेनर मौलाना नजम अली खां ने ट्रेनिंग देते हुए कहा कि हज कमेटी आफ इंडिया ने जो गाइडलाइन दिया है। उसी के मुताबिक अटैची ले जाएं। एक बैग में 22 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। बेहतर यह है कि कम से कम सामान ले जाए और अपने साथ ले जाने वाले बैग में 7 किलो तक छूट है। खुद्दामे हज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर हज ट्रेनर हाजी आजाद खां ने भी हज यात्रियों को हिदायत देते हुए कहा कि ऐसा मुकद्दस सफर मुकद्दर से मिलता है। जिसे अल्लाह बुलाते हैं उन्हीं को यह मौका मिलता है। हर साल की विधायक जाहिद बेग की तरफ से हाजी और हाजिन को रुमाल और स्कार्फ दिया जाता था। उस परंपरा को बाकी रखते हुए उनकी बेटी और दामाद औसाफ हुसैन ने हाजियों को रुमाल और स्कार्फ देकर विधायक के लिए दुआ की दरखास्त की। स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल डॉ.अफरोज आलम अंसारी, संजय कुमार, प्रतिमा यादव, वंदना यादव, प्रवीण पाठक, वैस अहमद आदि ने हाजियों को टीका, पोलियो ड्रॉप पिलाया और जरूरी इंफॉर्मेशन भरकर कार्य पूरा किया। मौलाना सोहैब आलम नदवी ने हेल्थ कार्ड भरकर, हस्ताक्षर, मोहर लगवाया और हाजियों की सेवा में लगे रहे।

इस मौके पर हाजी इश्तियाक सिद्दीकी, हाजी शेख हबीबुल्लाह, हाजी मुमताज आलम, हाजी फिरोज सिद्दीकी, अलीशेर खां, हसन अंसारी, शहाबुद्दीन खां, वामिक बेग, अफजाल खां, परवेज सिद्दिकी, हाजी जाहिद अली अंसारी, फैयाज भदोहवी, नाहिद अजीम, गुलाम रब्बानी, मो.शोएब व नदीम सिद्दिकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button