भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का किया वर्णन भागवत आचार्य रामानुज दास
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भुलईपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान वृंदावन धाम से पधारे हुए भागवताचार्य रामानुज दास जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि जब भगवान को अवतार लेना था तो सर्वप्रथम उन्होंने देवकी और वासुदेव को कंस के कारागार में अपना चतुर्भुज रूप दिखा करके और पुत्र बनकर आने का संदेश दे दिया ऊंचाई क्षण बाद भगवान श्री कृष्णा बाल रूप में माता देवकी के गोद में उपस्थित हुए ऐसे अनुपम बालक को देखकर वासुदेव और देव की हर्षित हो गए आगे चलकर भगवान कृष्ण के बड़े होने पर उन्होंने माखन चोरी यमुना तट पर मित्रों के साथ खेलना यमुना जी में कालिया नाग को नाचना जैसी लीलाओं को किया कथा का शुभारंभ यजमान इंद्रदेव मिश्रा में भागवत जी की पूजन एवं आरती कीया, कथा व्यास रामानुज दास जी महाराज के साथ दीपक शास्त्री ,जानकी, संदीप तिवारी, राजेश तिवारी, विभिन्न वादन यंत्रों पर सहयोग कर रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सत्येंद्र मिश्रा, विद्याधर मिश्र, राजाज्ञा, राम शब्द मिश्र, राम प्रवेश, दीपक कुमार, मुकेश ,नर्मदा देवी ,शकुंतला देवी ,नीलम, संजना, मंजू, सत्या, पूर्वी सहित अन्य श्रद्धालु भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।