भागलपुर पुल से युवक ने लगाई छलांग।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता। भागलपुर पुल से एक युवक ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ा कर नदी में छलांग लगा दिया, जाते-जाते युवक में अपना आधार कार्ड एक गमछे में लपेटकर वहां के पास रख दिया इसकी जानकारी मिलते ही देवरिया जनपद के भागलपुर पुलिस चौकी एवं बलिया जनपद के अभाव पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों द्वारा पुल से कूदे हुए व्यक्ति , के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह तो आधार कार्ड से पता चला कि युवक मऊ जनपद के अली मरजादपुर पर थाना रामपुर का निवासी है जिसके पता प्रिंस तिवारी पिता स्वर्गीय अजय कुमार तिवारी है।पुल से कूद कर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस द्वारा उनके परिवार वालों को दी गई इधर पुलिस युवक के शव की तलाश करने में जुट गई। युवक का शव अभी मिल नहीं पाया है और ना ही उसके आत्महत्या के कारण का पता चल सका है।