भदोही:पर्यावरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के लिए निकाली गई साइकिल यात्रा

स्वास्थ्य अनमोल धन है - अताउल अंसारी

 

भदोहीlभदोही साइकिलिंग क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गई।

अताउल अंसारी की अध्यक्षता में निकली साइकिल यात्रा को बीरनई प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुस्ताक अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अताउल अंसारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद में इतना व्यस्त है कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग व्यायाम कोई खेल कूद नहीं कर रहे है। इसका परिणाम ही है कि युवावस्था से ही सभी बीपी शुगर मोटापा जोड़ों के दर्द जैसे कई बीमारियों से पीड़ित हैं। सभी को चाहिए कि जरूरी कामों के साथ-साथ 30 मिनट का योग व्यायाम कोई खेलकूद अवश्य करें। जब आप स्वस्थ रहते हैं तो आप अपने काम को पहले से बेहतर कर सकते हैं और अपने परिवार की तरक्की के साथ एक बेहतर भारत बनाने में सहयोग दे सकते हैं।

साइकिल यात्रा आरंभ होकर शहीद तिराहा, कांजी हाउस, पूरेटीका, जौहरपुर, लालापुर, पूरेगुलाब के आस पास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए मेवड़ापुर इमाम चौक पर इसका समापन हुआ ।

साइकिल यात्रा में प्रवीण टंडन, आफताब खान, सरफराज अहमद, कमलेश कश्यप, महमूद आलम, अबरार हाशमी, राजीव जायसवाल, प्रमोद मौर्या, फैज आलम, मैनू अली, कार्तिक, नक्श, जीत, लक्ष्य, अबू हुरैरा, अब्दुल गफ्फार, फिरोज अंसारी, जीशान अंसारी, मोहम्मद कलाम, रुजैना जरीन समेत आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button