डिप्थीरिया की रोकथाम के लिए आजमगढ़ में चलेगा विशेष अभियान, बच्चों को इन तिथियां को कराएं टीकाकरण- डिप्थीरिया बच्चे स्कूल टीकाकरण
A special campaign will be run in Azamgarh for the prevention of diphtheria, get the children vaccinated on these dates- Diphtheria Children School Vaccination
फोटो जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल
आजमगढ़ 19 अप्रैल:- जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया है कि डिप्थीरिया के बढ़ते हुये केसों के रोकथाम हेतु विश्व टीकाकरण सप्ताह के दौरान दिनाँक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक स्कूल आधारित टी०डी० टीकाकरण (किशोर एवं किशोरी) अभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान में सभी स्कूलों/मदरसों में बच्चों को टी0डी0-10 (कक्षा-5, 10 वर्ष आयु के बच्चे) तथा टी०डी०-16 (कक्षा-10, 16 वर्ष आयु के बच्चे) से आच्छादित किया जायेगा। उन्होने बताया कि उपरोक्त अभियान के सफलतापूर्वक संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि समस्त संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये। साथ ही जनपद स्तर पर प्रतिदिन अभियान के प्रगति की समीक्षा की जाये। उन्होने निर्देशित किया है कि जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक उपकेन्द्र/शहरी ए०एन०एम० क्षेत्रवार स्कूलों/मदरसों को सूचीबद्ध कर स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्ययोजना तैयार करायी जाये। उन्होने कहा है कि अभियान के पूर्व आशा/ऑगनबाडी समबन्धित स्कूल के शिक्षकगण के साथ समन्वय स्थापित कर अभिभावक बैठक आदि के माध्यम से मोबिलाइज कर शत-प्रतिशत टी०डी०-10, टी०डी०-16 टीकाकरण करायें। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक सूचना को निर्देशित किया है कि प्रदेश में डिप्थीरिया के बढ़ते केसों के दृष्टिगत जनपद में डिप्थीरिया की रोकथाम हेतु दिनाँक 24 अप्रैल 2025 से 10 मई 2025 तक स्कूल आधारित डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन के टीकाकरण हेतु जन-मानस में जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार कराया जाए।