Azamgarh :चोरी के आभूषण के साथ तीन गिरफ्तार
चोरी के आभूषण के साथ तीन गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी श्रीमती बिन्दु तिवारी पत्नी स्व0 जयनारायण तिवारी ग्रा0 पो0लसड़ा खुर्द थाना बरदह तहसील मार्टीनगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि मैं अपनी दवा,इलाज के लिये मुम्बई गयी थी कि दिनांक 20/21-02-025 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर की रेलिंग पर चढ़कर पतरे पतरे पर चढ़कर दीवाल से उतरकर सारा तोड़कर सारा धन लूट कर जिसमें जेवर ,एक झुमका ,दो कान का टप ,एक पीस मंगल सूत्र व दो पीस अगुंठी सोने की ,एक पीस सोने के बेसलेट, व दो पीस सोने का कंगन ,तालीपिन चाँदी का व तीन जोड़ा कड़ी व घड़ी हाथ की इतना सामान गायब हैं इसके साथ ही प्रार्थिनी के घर को जला दिया उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 57/25 धारा 331(4),305,326(g),62 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
दिनांक 10.04.25 को वादी श्री शिवदत्त राय S/O लालमन राय निवासी ग्राम सराय मोहन थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि दिनांक 02.04.25 की रात में कुछ अज्ञात लोग मेरे घर के पीछे से छत से सीढी के द्वारा घर में उतरे और घर में रखी गोदरेज की दो आलमारी के लाकर तोड़कर सात सोने की अंगूठी दो सोने की चेन एवं एक सोने का ब्रास लेट और अलमारी में रखे मेरे पर्स से तीन हजार दो सौ रुपये की चोरी कर लिये है कि उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 100/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
आज शनिवार को उ0नि0 उमेश चन्द्र यादव मय हमराह द्वारा राजागंज बाजार के नहर चौराहे के पास से 1. सचिन राजभर पुत्र रामचंद्र राजभर उम्र 25 वर्ष ग्राम-बेलवाना थाना बरदह, आजमगढ़, 2. अजय पुत्र दिनेश राजभर उम्र-24 वर्ष ग्राम बेलवाना थाना वरदह आजमगढ़, 3. विजय पुत्र राधेश्याम उम्र 25 वर्ष ग्राम बेलवाना थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को चोरी गये आभूषण के साथ समय 04.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय किया गया।