डीएम-एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जनता की सुनी फरियाद
DM-SP heard the grievances of the public on the Sampoorna Samadhan Diwas
आजमगढ़ 19 अप्रैल: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की अध्यक्षता में आज तहसील लालगंज के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।इस अवसर पर कुल 162 मामले आये, जिसमे से 15 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 147 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 77, पुलिस के 32, विकास के 14, विद्युत के 12, खाद्य रसद के 14, समाज कल्याण के 04 एवं अन्य के 09 मामले शामिल हैं।जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी लालगंज, तहसीलदार लालगंज एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।