Azamgarh :तरवां थाना क्षेत्र में हुई घटना में शामिल 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
तरवां थाना क्षेत्र में हुई घटना में शामिल 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 19.04.2025 को पीआरवी 1048 को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सभा थाटा दोयम मे दो पक्ष झगडा कर रहे है । थानाध्यक्ष तरवा मय फोर्स के मौके पर पहूँचे कि ज्ञात हुआ कि दिनांक 18.04.2025 को नागेन्द्र चौहान पुत्र रामायन चौहान निवासी थाटा दोयम थाना तरवां जनपद आजमगड़ की बारात दिनांक -18.04.2025 को बेल्थरा रोड जनपद बलिया गयी थी । बारात में डीजे अपने –अपने पसंद का गाना बजवाने को लेकर बाराती ही आपस में लड़ भिड़ गये जिसमें कुछ लोगों को चोट लगने व अस्पताल में भर्ती की सूचना लड़का पक्ष को प्राप्त हुई थी । मारपीट की घटना में दूल्हा के कुछ रिश्तेदार का भी सम्मिलित थे । वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बिगुल चौहान पत्नी रमेश चौहान निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व कुछ अन्य महिला व बच्चे भी वर पक्ष के घर ग्राम थाटा दोयम आये हुए थे । दुल्हे पक्ष के व गांव के अन्य तमाम लोग यह आरोप लगाने लगे कि इन्ही महिलाओं को कहने पर बेल्थरा रोड बारात में मार पीट की घटना हुई है ।
मौके पर लोगो को काफी समझाया बुझाया गया किन्तु मौके पर उपस्थित महिला एवं पुरुष गाड़ी संख्या –UP65FH7238 को घेर लिया था ।इसी समय अचानक एक व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना दिया गया कि घायल व्यक्ति में से एक मृत्यु हो गयी है, तभी उक्त भीड द्वारा पथराव व लाठी डण्डे से महिला एवं पुरुष गाड़ी संख्या –UP65FH7238 पर तोड फोड कर दिये । पुलिस ने गाड़ी में फंसे लोगो को निकाल कर सुरक्षित सरकारी बोलोरो में बैठा कर ले जाया जा रहा था रास्ते में कुछ लोगो द्वारा बोलेरो में भी पत्थर मार दिये जिससे गाडी का आगे व पीछे शीशा टूट गया मौके पर एसपी सीटी व सीओ लालगंज पहुंचे उपरोक्त घटना संबंध में थाना तरवां पर मु0अ0सं0 -82/2025 धारा – 190,191(2),191(3),109,127(2),125,121(1), भा0न्या0सं0 व 7 सीएलए एक्ट व 3/5 लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम बनाम 19 महिला व पुरुष व 50 से 60 महिला पुरुष अज्ञात के विरुद्ध पंजीकत किया गया ।
मौके से 12 लोगो की गिरफ्तारी किया गया घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है वर्तमान समय में ला एड आर्डर की कोई समस्या नही है।