शेड्स ऑफ़ इंडिया ने किया बैशाखी पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Shades of India organized a colorful program on Baisakhi festival
नई दिल्ली। विवेक जैन। बैशाखी के उपलक्ष्य पर पीतमपुरा स्थित जेथ्रीएस बैंकेट में शेड्स ऑफ़ इंडिया द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये वीआईपी मेहमानों का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागपत किया गया। कार्यक्रम की आयोजक सविता अरोड़ा व राखी तंवर ने सभी अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में सभी महिलाएं पंजाबी वेशभूषा व श्र्रंगार के साथ सज-धजकर कार्यक्रम में शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणमान्य अतिथियों द्वारा गणेश वंदना व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अब्या प्रोडक्शन के डायरेक्टर व बिल्डर योगेश मालिक को ग्रेसफुल पर्सनैलिटी के खि़ताब से सम्मानित किया गया। साथ ही जूरी के तौर पर फेमस सिंगर ईशा सक्सेना, क्लब सतरंगी की प्रेसिडेंट मालिनी काबरा, मॉडल एक्ट्रेस शिल्पी महाजन, वीआईपी गेस्ट व गिफ्टिंग स्पॉनसर रही फैशन डिजाइनर प्राची त्रिपाठी, पंख ट्रेडिंग से पूर्णिमा बंसल, गुरुक्राफ्ट से डिम्पल कोडवानी, स्वेता आहूजा, दिलप्रीत सिंह, कमल मोंगा, हेमा छबड़ा, प्रीती सिक्का को सम्मानित किया गया। इनके अलावा तमाम कई बड़ी शख्शियत कार्यक्रम में उपस्थित रही, जिनको आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शेड्स ऑफ़ इंडिया बैशाखी क्वीन 2025 को लेकर एक फैशन वॉक भी महिलाओ ने की, जिसमे कई महिलाओ ने हिस्सा लेते हुए रैम्पवॉक की। इस प्रतियोगिता की जूरी रही ईशा सक्सेना, मालिनी काबरा व शिल्पी महाजन द्वारा विजेताओं की घोषणा की गयी। जिसमें विजेता रही सुष्मिता मंगला, फर्स्ट रनर अप रही एकता शर्मा व सेकंड रनर अप रही पूजा खत्री को सम्मानित किया गया व कुछ प्रतिभागियों को टाइटल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पंजाब से आये महक ग्रुप के कलाकारों द्वारा डांस परफॉरमेंस प्रस्तुत की गयी जिसका सभी ने आनंद उठाया। नन्हे कलाकार अगम जोत द्वारा एक डांस परफॉरमेंस प्रस्तुत की गयी। इतने सुन्दर व सफल आयोजन के लिए शेड्स ऑफ़ इंडिया की डायरेक्टर व कार्यक्रम की आयोजक रही सविता अरोड़ा व राखी तंवर ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों व कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली राज फाउंडेशन की सोनिया राणा का आभार व्यक्त किया।