जुआरियों व मटकों की जाल में फंसा भिवंडी,जल्द अमीर बने के चक्कर में कामगार हो रहे बर्बाद

Bhiwandi is trapped in the trap of gamblers and potters, workers are getting ruined in the pursuit of becoming rich quickly

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर व ग्रामीण ईलाकों में मटका और जुआर माफियाओं व्दारा बिछाये गये अवैध व्यापार के जाल में भिवंडी का युवा वर्ग व गरीब पावर लूम काममगार जल्द अमीर बनने की कोशिश में पुरी तरह फसता जा रहा है। इस अवैध जूआ और मटका मफियायों व्दारा हो रही नवयुवको व गरीब पावरलूम कामगारों की भारी बर्बादी को ध्यान में रखते हुए भिवंडी पुर्व विधान सभा के विधायक रईस शेख ने विधान सभा के पटल पर खडे होकर जुआर और मटका माफियाओं पर शक्त कार्यवाई करने की मांग की है। परंतु इन अवैध्य व्यापार का परिणाम ढांक के तीन पात।भिवंडी शहर के हर गली,मुहल्ले,चौराहे पर जुआर व मटका मफियायों व्दारा चलाये जारहे अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी विधान सभा पुर्व के विधायक रईस शेख नें विधान सभा में कार्यवाई करने की मांग की थी। उसी के अंतर्गत भिवंडी भोईवाडा पुलिस ने भंडारी कंपाउंड नेशनल होटल के पास से संजय जैसवाल व अजय महादू कांबले को अवैध जुआर व मटका खेलवाते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।उनके पास से ५५० रूूपये नगद बरामद किया है। महाराष्ट्र जुआर कायदा कलम १२ (अ) के तहतक्षमामला दर्ज किया है। परन्तु इस नेटवर्क में छोटी मछलियां प कडी जा रही हैं। माफियाओं पर कार्यवाई जब तक नहीं होगी तब तक यह अवैघ व्यापार चलता ही रहेगा। इसी तह अभी भी दर्जनों मटके जुआर का अवैध व्यापार चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button