बहरियाबाद की चौखट पर अब ‘सख्ती’ का साया, दिनेश चंद्र पटेल की तैनाती से अपराधियों में हड़कंप!”

 

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र को अब एक सख्त, तेज़तर्रार और ज़मीनी स्तर पर काम करने वाले अफसर की कमान मिल गई है। दिनेश चंद्र पटेल को जैसे ही बहरियाबाद थाने की ज़िम्मेदारी मिली, इलाके के अपराधियों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले वह करंडा थाने में तैनात थे, जहां उन्होंने अपने कार्यकाल में अपराध पर जबरदस्त लगाम लगाई थी।

करंडा में रहते हुए उन्होंने न केवल माफिया गतिविधियों को कुचला, बल्कि हाल ही में एक महिला की गर्दन चाकू से काटने जैसे सनसनीखेज मामले का भी चौंकाने वाली तेजी से खुलासा किया। इस मामले में उनकी सक्रियता और टीमवर्क की पूरे जनपद में चर्चा रही। कुछ ही दिनों में न केवल अभियुक्त की पहचान हुई, बल्कि उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भी पहुंचाया गया।

अब बहरियाबाद में भी लोग यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दिनेश चंद्र पटेल के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई होगी और आमजन को राहत मिलेगी। सूत्रों की मानें तो पटेल ने चार्ज लेते ही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दे दिए हैं और पुराने हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट खंगाली जा रही है।

सूत्रों की मानें तो श्री पटेल का पहला फोकस इलाके में सक्रिय अपराधियों पर शिकंजा कसना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को मज़बूत करना होगा। वहीं स्थानीय लोगों में भी एक नई उम्मीद जगी है कि अब थाने में सुनी जाएगी आम आदमी की आवाज़ और अपराधियों पर टूटेगा कानून का कहर।

 

 

”जुर्म की जड़ पर वार करने वाले इस अधिकारी से अपराधियों की नींद उड़नी तय है”।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button