नगदी सहित जेवरात उठा ले गए चोर ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति अपने मां का इलाज करने के लिए घर का ताला बंद करके गए हुए थे जब घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था पीड़ित ने पुलिस को कार्रवाई की मांग की है।
गढौना निवासी संतोष प्रसाद पुत्र स्वर्गीय महेंद्र प्रसाद अपने मां का इलाज करने के लिए घर का ताला बंद कर अपनी मां का इलाज कराने गोरखपुर अपने घर पहुंचे तो घर का ताला खुला देख उनके होश उड़ गए अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था पुलिस में तहरीर देकर बताया कि घर में रखा₹60000 नगद एवं लाखों के जेवरात कर उठा ले गए हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी रक्षक राहुल सिंह ने बताया तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर, कार्यवाही की जाएगी