थाना दुल्लहपुर में जनसुनवाई कक्ष का भव्य उद्घाटन, चौकीदारों को किया गया जागरूक
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शुक्रवार को थाना दुल्लहपुर में नवनिर्मित वातानुकूलित जनसुनवाई कक्ष के सौंदर्यीकरण कार्य का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को साफा और सीटी प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
एसपी ने चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता, निगरानी और सूचनाओं के संकलन में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चौकीदारों से क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक समन्वय को सुदृढ़ करने पर बल दिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
थाना परिसर में हुए निर्माण कार्यों की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक ने दुल्लहपुर थाना की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा, थानाध्यक्ष दुल्लहपुर सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।