जबलपुर:जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान युवक की मौत
जबलपुर:जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान युवक की मौत का मामला,घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,आज सुबह गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्ड जिम में कसरत करते वक्त 52 वर्षीय यतीश सिंघई को आया था हार्ट अटैक,एक्सरसाइज करने के पहले से यतीश के सीने में हो रहा था हल्का दर्द,जिम ट्रेनर ने ऐसी स्थिति में वजन उठाने वाली एक्सरसाइज करने से किया था मना,जिम ट्रेनर के मना करने के बावजूद यतीश ने हैवी वेट उठाकर शुरू की थी एक्सरसाइज,दोपहर तक घटना की सूचना पुलिस थाने नहीं पहुंचाई गई,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट