गोरखपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – प्रेस लिखी कार से अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
Gorakhpur Police's Big Action - Press Likhi Illegal liquor seized from car, two arrested
जबलपुर में गोरखपुर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। थाना प्रभारी गोरखपुर नितिन कमल ने बताया कार से 300 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिस पर अंग्रेज़ी में ‘PRESS’ लिखा हुआ था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 2 लाख 15 हजार रुपये बताई गई है।
वॉयस ओवर:
जबलपुर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और थाना गोरखपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।
सूचना के मुताबिक, सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP 20 CF 1893, जिसके पीछे ‘PRESS’ लिखा हुआ था, उसमें दो लोग अवैध शराब लेकर रामपुर होते हुए नयागांव की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बंदरिया तिराहा के पास घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली।तलाशी के दौरान कार की डिग्गी और सीटों के नीचे से कुल 25 कार्टून में रखी गई 300 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस मामले में बाबा उर्फ अमित सोनकर और अतुल पटैल को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कार और शराब की कुल कीमत करीब 9 लाख रुपये आंकी गई है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना गोरखपुर और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट